Advertisement
छात्रों ने हॉस्टल में किया हंगामा
अव्यवस्था से नाराज थे छात्र, शिकायत के बाद भी नहीं सुनी गयी समस्याएं रामगढ़ : सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, रामगढ़ के हॉस्टल में रहनेवाले छात्रों ने मंगलवार को विद्यालय में हंगामा किया और तोड़-फोड़ की. छात्रों ने स्कूल में आैर प्राचार्य कक्ष में तोड़-फोड़ की. विद्यालय की चहारदीवारी गिरा दी. छात्रों ने विद्यालय के सचिव कक्ष […]
अव्यवस्था से नाराज थे छात्र, शिकायत के बाद भी नहीं सुनी गयी समस्याएं
रामगढ़ : सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, रामगढ़ के हॉस्टल में रहनेवाले छात्रों ने मंगलवार को विद्यालय में हंगामा किया और तोड़-फोड़ की. छात्रों ने स्कूल में आैर प्राचार्य कक्ष में तोड़-फोड़ की. विद्यालय की चहारदीवारी गिरा दी. छात्रों ने विद्यालय के सचिव कक्ष में भी तोड़-फोड़ की. छात्रों का कहना था कि विद्यालय में कोई प्राचार्य नहीं हैं. हॉस्टल में कोई वॉर्डन भी नहीं हैं. छात्रों का कहना था कि हॉस्टल का जेनरेटर लंबे समय से खराब है. उन्हें लाइन कटने पर अंधेरे में रहना पड़ता है.
उनका आरोप था कि उन्हें अच्छा खाना नहीं दिया जाता है. छात्रों ने कहा कि सोमवार की रात हॉस्टल में रहनेवाले एक छात्र की तबीयत खराब हो गयी. रात में हॉस्टल का गेट बंद था. उनलोगों ने हल्ला किया, तो भी कोई नहीं आया. इससे वे लोग आक्रोशित हो गये. छात्रों ने सुबह हॉस्टल का गेट खुलते ही हंगामा कर दिया तथा तोड़-फोड़ की. स्कूल वर्ल्ड बुद्धा फाउंडेशन द्वारा संचालित है.
हॉस्टल में 62 छात्र हैं
सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में 62 छात्र रह कर शिक्षा ग्रहण करते हैं. इनमें से अधिकांश छात्र बिहार के विभिन्न जिलों के रहनेवाले हैं.
नया वार्डन नियुक्त
विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव मिहिर मित्रा ने बताया कि वार्डन के नहीं रहने से थोड़ी बहुत परेशानी है. पुराने वार्डन के चले जाने के बाद नये वार्डन की नियुक्ति की गयी है. लेकिन वे कार्यभार नहीं संभाल पाये हैं. जल्द ही सभी परेशानियों का समाधान हो जायेगा. वर्ल्ड बुद्धा फाउंडेशन के रांची स्थित सचिव श्री साईं को 9774176690 पर कई बार फोन कर इस संबंध में उनकी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की गयी. लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement