लक्ष्मी टॉकीज मैदान में रहता था परिवार
भुरकुंडा : अचानक बढ़ी ठंड के कारण लक्ष्मी टॉकीज मैदान, भुरकुंडा में रहने वाले परशु पासवान (43) की मौत हो गयी. परशु बीपीएल कार्डधारी था. परशु का पूरा परिवार मैदान में प्लास्टिक का झोपड़ी बना कर रहता था. परशु व पत्नी इंदुआ देवी कचरा चुनने का काम कर किसी तरह परिवार का भरण–पोषण कर रहे थे. पत्नी इंदुआ ने बताया कि पति कुछ दिन से बीमार थे.
बीती रात उन्हें ठंड लगी. इसके कारण उनकी मौत हो गयी. परशु की मौत के बाद पत्नी व चार साल की बेटी के सामने गुजर–बसर का संकट खड़ा हो गया है. परिवार की स्थिति इतनी खराब थी कि दाह–संस्कार के लिए स्थानीय लोगों ने चंदा जुटाया.