दुकान में वाहन घुसा, दो दुकानें क्षतग्रिस्त
दुकान में वाहन घुसा, दो दुकानें क्षतिग्रस्त कोई हताहत नहीं, थाने को वाहन सौंपा गया गिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी चौक के एक मोची दुकान में बोलेरो वाहन घुस गया. इससे कोई हताहत नहीं हुआ. मोची दुकान सहित दो दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयीं. यह घटना शाम लगभग पांच बजे की है. कुछ लोगों ने वाहन चालक की पिटाई […]
दुकान में वाहन घुसा, दो दुकानें क्षतिग्रस्त कोई हताहत नहीं, थाने को वाहन सौंपा गया गिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी चौक के एक मोची दुकान में बोलेरो वाहन घुस गया. इससे कोई हताहत नहीं हुआ. मोची दुकान सहित दो दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयीं. यह घटना शाम लगभग पांच बजे की है. कुछ लोगों ने वाहन चालक की पिटाई कर उसे गिद्दी पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार, नयी बोलेरो वाहन (जेएच01एजीटी-6176) गिद्दी चौक से थाने की ओर जा रहा था. इसी दौरान वाहन असंतुलित होकर संतोष राम की दुकान में घुस गया. संतोष राम ने बताया कि घटना के वक्त दुकान में हम मौजूद नहीं थे, नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी. वाहन चुंबा क्षेत्र का बताया जा रहा है.