उपेंद्र ने रैली निकाली, वोट मांगा

उपेंद्र ने रैली निकाली, वोट मांगाफोटो 2गिद्दी1-मोटरसाइकिल रैली में शामिल उपेंद्र सिंह गिद्दी (हजारीबाग). मंझलाचुंबा पंचायत के मुखिया उम्मीदवार उपेंद्र सिंह ने बुधवार को पंचायत के विभिन्न वार्डों में मोटरसाइकिल रैली निकाली. जनता से एक मौका मांगा. कहा कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा. पंचायत की समस्याओं को दूर करने के लिए पहल की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 9:26 PM

उपेंद्र ने रैली निकाली, वोट मांगाफोटो 2गिद्दी1-मोटरसाइकिल रैली में शामिल उपेंद्र सिंह गिद्दी (हजारीबाग). मंझलाचुंबा पंचायत के मुखिया उम्मीदवार उपेंद्र सिंह ने बुधवार को पंचायत के विभिन्न वार्डों में मोटरसाइकिल रैली निकाली. जनता से एक मौका मांगा. कहा कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा. पंचायत की समस्याओं को दूर करने के लिए पहल की जायेगी. लोगों से टेलीविजन छाप पर मुहर लगाने की अपील की. रैली में संतोष सिंह, बजरंगी सिंह, जीतेंद्र सिंह, मिथिलेश सिंह, महावीर सिंह, विक्रम सिंह, शंभु सिंह, करमदेव, मनोज महतो, कन्हाई सिंह, जुनैद, अब्दुल, असलम, कयुम, सरयू महतो, प्रदीप महतो, नरेश करमाली, उमेश महतो, राजेश मोदी, विनोद, सुभाष भुईयां सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version