सेवा का एक बार मौका दें : नरेश
सेवा का एक बार माैका दें : नरेश फोटो फाइल संख्या 2 कुजू 21 : जनसंपर्क अभियान में शामिल प्रत्याशी व अन्य कुजू.जनता का समर्थन मिल रहा है. जीतने पर विकास कार्य होगा. उक्त बातें मांडू प्रखंड भाग संख्या तीन के जिप प्रत्याशी नरेश महतो ने कही. उन्होंने कहा कि जनता हमें सेवा करने का […]
सेवा का एक बार माैका दें : नरेश फोटो फाइल संख्या 2 कुजू 21 : जनसंपर्क अभियान में शामिल प्रत्याशी व अन्य कुजू.जनता का समर्थन मिल रहा है. जीतने पर विकास कार्य होगा. उक्त बातें मांडू प्रखंड भाग संख्या तीन के जिप प्रत्याशी नरेश महतो ने कही. उन्होंने कहा कि जनता हमें सेवा करने का मौका दिया, तो मैं ईमानदार जिप सदस्य बन कर दिखाऊंगा. जिप प्रत्याशी बुधवार को बड़का चुंबा, बहराटांड़, तोपा, डटमा, तोपा बस्ती आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चला रहे थे. अभियान में सिकंदर महतो, बढ़न महतो, करण कुमार, जोगेंद्र रजक, सुरेंद्र महतो, मंगलु करमाली, मनोज करमाली, सुदामा करमाली, मंगलु घटवार, मनोहर विश्वकर्मा, राजेश महतो, विनोद महतो, मुरली महतो, बाबूराम बेदिया, नायक, रंजीत कुमार, वंशी नायक, बरियात बेदिया, सोहन बेदिया, विरेंद्र बेदिया, देवानंद बेदिया, अमर बेदिया, रामचरित्र गोप, मदन नायक, लुटून बेदिया, रामधारी बेदिया जीतेंद्र बेदिया नागेश्वर बेदिया, राहुल शेखर, चेतलाल बेदिया, दसई नायक, बजरंग नायक, टुपून नायक, राजेंद्र कुमार, गुडू करमाली, फागू बेदिया, भुनेश्वर बेदिया, तूलेश्वर बेदिया आदि मौजूद थे.