अधूरे कार्यों को पूरा करूंगी: सरिता
अधूरे कार्यों को पूरा करूंगी: सरिता फोटो फाइल संख्या 2 कुजू 26: जनसंपर्क करती सरिता देवी कुजू.जनता हमें दोबारा सेवा करने का मौका दें. मैं अधूरे कार्यों को पूरा करूंगी. उक्त बातें मांडू प्रखंड भाग संख्या चार की जिप प्रत्याशी सरिता देवी ने कही. जिप प्रत्याशी ने बुधवार को क्षेत्र के बड़की डुंडी, कपरफुटवा, लोहसिंघना, […]
अधूरे कार्यों को पूरा करूंगी: सरिता फोटो फाइल संख्या 2 कुजू 26: जनसंपर्क करती सरिता देवी कुजू.जनता हमें दोबारा सेवा करने का मौका दें. मैं अधूरे कार्यों को पूरा करूंगी. उक्त बातें मांडू प्रखंड भाग संख्या चार की जिप प्रत्याशी सरिता देवी ने कही. जिप प्रत्याशी ने बुधवार को क्षेत्र के बड़की डुंडी, कपरफुटवा, लोहसिंघना, बेड़वा, चमारीडेरा, पुरनाडीह, चिटहिया सहित अन्य क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान में गिरधारी महतो, महेंद्र महतो, रविंद्र, बबीता देवी, कविता देवी, आरती, मंशा, मालती देवी, भीम महतो आदि शामिल थे.