सीसीएल फल्ट्रिेशन प्लांट से जलापूर्ति बाधित
सीसीएल फिल्ट्रेशन प्लांट से जलापूर्ति बाधित पतरातू.पीटीपीएस स्थित सीसीएल फिल्ट्रेशन प्लांट से जल आपूर्ति एक दिसंबर से बाधित है. जानकारी के अनुसार, सेंट्रल सौंदा क्वायरी में पाइप लिकेज के कारण जल आपूर्ति नहीं हो रही है. इसके कारण बरकाकाना, गिददी, बरका सयाल क्षेत्र में जल आपूर्ति नहीं हो रही है. सूत्रों के अनुसार, जल आपूर्ति […]
सीसीएल फिल्ट्रेशन प्लांट से जलापूर्ति बाधित पतरातू.पीटीपीएस स्थित सीसीएल फिल्ट्रेशन प्लांट से जल आपूर्ति एक दिसंबर से बाधित है. जानकारी के अनुसार, सेंट्रल सौंदा क्वायरी में पाइप लिकेज के कारण जल आपूर्ति नहीं हो रही है. इसके कारण बरकाकाना, गिददी, बरका सयाल क्षेत्र में जल आपूर्ति नहीं हो रही है. सूत्रों के अनुसार, जल आपूर्ति के लिए लगाया गया पाइप लाइन काफी पुराना हो चुका है. लगभग 50 वर्षों से इसे बदला नहीं गया है. इस कारण अक्सर लिकेज होता है. संबंधित विभाग को स्टील पाइप के लिए आग्रह किया गया है. पर पाइप उपलब्ध नहीं रहने के कारण इसे बदला नहीं जा सका है. हालांकि लिकेज को दुरुस्त करने के लिए पानी की आपूर्ति रोकी गयी है. कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. संभावना जतायी गयी है कि देर रात तक इसे ठीक कर लिया जायेगा.