उरीमारी से बाइक से कोयले की तस्करी
उरीमारी से बाइक से कोयले की तस्करी 2बीएचयू-15-मोटरसाइकिल से की जा रही कोयला तस्करी.उरीमारी. हजारीबाग जिले के उरीमारी ओपी क्षेत्र से मोटरसाइकिल से कोयले की अवैध तस्करी की जा रही है. थाना क्षेत्र के करमा टील्हा नाला के पास से यह तस्करी की जा रही है. बताया गया कि न्यू बिरसा आउटसोर्सिंग परियोजना व उरीमारी […]
उरीमारी से बाइक से कोयले की तस्करी 2बीएचयू-15-मोटरसाइकिल से की जा रही कोयला तस्करी.उरीमारी. हजारीबाग जिले के उरीमारी ओपी क्षेत्र से मोटरसाइकिल से कोयले की अवैध तस्करी की जा रही है. थाना क्षेत्र के करमा टील्हा नाला के पास से यह तस्करी की जा रही है. बताया गया कि न्यू बिरसा आउटसोर्सिंग परियोजना व उरीमारी ओसीपी परियोजना से कोयले का चुरा कर करमा टील्हा नाला के पास जमा किया जाता है. यहां से मोटरसाइकिल से असवा होते हुए देवगढ़ के रास्ते पतरातू थाना क्षेत्र में पहुंचाया जा रहा है. इस कार्य में प्रतिदिन 20-25 की संख्या में मोटरसाइकिल लगे हुए हैं.