ओके….रमेंद्र बने महासचिव

अोके….रमेंद्र बने महासचिव 2बीएचयू-1-सम्मेलन को संबोधित करते रमेंद्र कुमार.भुरकुंडा. इंडियन माइन वर्कर्स फेडरेशन का सम्मेलन ब्रजनगर (अोड़िसा) क्षेत्र में 27-29 नवंबर तक आयोजित किया गया था. इसमें रमेंद्र कुमार को पुन: महासचिव व वाइ गटैया को अध्यक्ष चुना गया. विंध्याचल बेदिया, नरेश मंडल, जेपीएन सिन्हा व नैयर जाफरी को फेडरेशन कार्यकारिणी में शामिल किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 10:16 PM

अोके….रमेंद्र बने महासचिव 2बीएचयू-1-सम्मेलन को संबोधित करते रमेंद्र कुमार.भुरकुंडा. इंडियन माइन वर्कर्स फेडरेशन का सम्मेलन ब्रजनगर (अोड़िसा) क्षेत्र में 27-29 नवंबर तक आयोजित किया गया था. इसमें रमेंद्र कुमार को पुन: महासचिव व वाइ गटैया को अध्यक्ष चुना गया. विंध्याचल बेदिया, नरेश मंडल, जेपीएन सिन्हा व नैयर जाफरी को फेडरेशन कार्यकारिणी में शामिल किया गया. सम्मेलन में कोल इंडिया में विनिवेश, 30 प्रतिशत शेयर बेचने, ठेका मजदूरों की मजदूरी, 10 वां वेतन समझौता, महंगाई, श्रम कानूनों में हो रहे संशोधन आदि विषयों पर चर्चा की गयी. सम्मेलन में सीसीएल, बीसीसीएल, इसीएल, डब्ल्यूसीएल, एमसीएल, एनसीएल, एसइसीएल, सीएमपीडीआइ के लगभग 250 प्रतिनिधि शामिल हुए. उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नरेश मंडल ने दी.

Next Article

Exit mobile version