ओके…उरीमारी को नंबर वन पंचायत बनायेंगे : कमला

अोके…उरीमारी को नंबर वन पंचायत बनायेंगे : कमला 2बीएचयू-13-दौरे में कमला व कानू. उरीमारी. उरीमारी पंचायत मुखिया प्रत्याशी कमला देवी व पंसस प्रत्याशी कानू मांझी का जनसंपर्क अभियान बुधवार को भी जारी रहा. हेसाबेड़ा, आवासीय कॉलोनी क्षेत्र में वोट करने की अपील की गयी. मुखिया प्रत्याशी कमला देवी ने कहा कि समाज के सभी वर्गों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 10:16 PM

अोके…उरीमारी को नंबर वन पंचायत बनायेंगे : कमला 2बीएचयू-13-दौरे में कमला व कानू. उरीमारी. उरीमारी पंचायत मुखिया प्रत्याशी कमला देवी व पंसस प्रत्याशी कानू मांझी का जनसंपर्क अभियान बुधवार को भी जारी रहा. हेसाबेड़ा, आवासीय कॉलोनी क्षेत्र में वोट करने की अपील की गयी. मुखिया प्रत्याशी कमला देवी ने कहा कि समाज के सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है. उरीमारी को नंबर वन पंचायत बनायेंगे. पंसस प्रत्याशी कानू ने कहा कि सभी वादों को निभाने का काम किया जायेगा. दौरे में गीता देवी, सीतामुनी देवी, शांति देवी, फूलमुनी देवी, सूर्यमुनी देवी, महादेव बेसरा, जितेंद्र मांझी, बबलू मांझी, लालदेव सोरेन, जतरू बेसरा, मन्नाराम मांझी, रमेश किस्कू, रवि, चुन्नूलाल मांझी, लखन बेसरा, प्रेम मांझी, राम आदि शामिल थे

Next Article

Exit mobile version