ओके…संवेदक संघ ने जीएम को सौंपा मांग पत्र
अोके…संवेदक संघ ने जीएम को सौंपा मांग पत्र फोटो फाइल : 2 चितरपुर बी महाप्रबंधक से बातचीत करते ठेकेदार संघरजरप्पा.रजरप्पा प्रोजेक्ट के संवेदक संघ के अध्यक्ष ज्योतिंद्र कुमार चौधरी व सचिव जगदीश महतो के नेतृत्व में महाप्रबंधक आइसी मेहता को मांग पत्र सौंपा गया. मांग पत्र में कायाकल्प योजनाओं को स्थानीय स्तर पर छोटे आकार […]
अोके…संवेदक संघ ने जीएम को सौंपा मांग पत्र फोटो फाइल : 2 चितरपुर बी महाप्रबंधक से बातचीत करते ठेकेदार संघरजरप्पा.रजरप्पा प्रोजेक्ट के संवेदक संघ के अध्यक्ष ज्योतिंद्र कुमार चौधरी व सचिव जगदीश महतो के नेतृत्व में महाप्रबंधक आइसी मेहता को मांग पत्र सौंपा गया. मांग पत्र में कायाकल्प योजनाओं को स्थानीय स्तर पर छोटे आकार में कराने, इ टेंडरिंग की सीमा दस लाख से ऊपर करने, संवेदक संघ के कार्यालय के लिए आवास आवंटन करने, वेट का टीडीएस देने, विद्युत एवं यांत्रिक विभाग में निविदा विपत्र में शुल्क नहीं लेने की मांगें रखी गयी. इस पर महाप्रबंधक ने विचार करने का आश्वासन दिया. मौके पर देवेंद्र राय, सफी उल्लाह, गोपाल चौधरी, संतोष कुमार, नरेंद्र कुमार सिंह, आर एन सिंह, रंजीत कुमार महतो, कुलदीप सिंह, लवजीत चौबे, केदारनाथ महतो, मुकेश कुमार सिन्हा, भोलानाथ महतो, चितरंजन चौधरी, नरेंद्र कुमार, भूषण चौबे आदि शामिल थे.