जरूर.. महावीर व ममता के समर्थन में रैली
जरूर.. महावीर व ममता के समर्थन में रैली नोट : पैकेज विज्ञापनदाता है.3बीएचयू-9-रैली में महावीर, ममता व अन्य.उरीमारी. उरीमारी पंचायत के पंसस प्रत्याशी महावीर साव ने गुरुवार को ज्ञानदीप कॉलोनी, पीला क्वार्टर व पिंडरा टोला का तूफानी दौरा किया. महावीर के पक्ष में रैली भी निकाली गयी. रैली में कार्तिक मांझी, सिकंदर सोरेन, पूरन मांझी, […]
जरूर.. महावीर व ममता के समर्थन में रैली नोट : पैकेज विज्ञापनदाता है.3बीएचयू-9-रैली में महावीर, ममता व अन्य.उरीमारी. उरीमारी पंचायत के पंसस प्रत्याशी महावीर साव ने गुरुवार को ज्ञानदीप कॉलोनी, पीला क्वार्टर व पिंडरा टोला का तूफानी दौरा किया. महावीर के पक्ष में रैली भी निकाली गयी. रैली में कार्तिक मांझी, सिकंदर सोरेन, पूरन मांझी, विनोद मुंडा, बेनीलाल मांझी, दिनेश करमाली, चुन्नू मांझी, सुरेंद्र, सूरज लाल हांसदा, नकुल प्रजापति, टिकेंद्र सोरेन, गहन टुडू, दसई किस्कू आदि शामिल थे. इधर, उरीमारी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी ममता कुमारी के समर्थन में भी रैली निकाली गयी. रैली उरीमारी बस्ती से शुरू होकर हेसाबेड़ा, प्रेम नगर, चीफ हाउस कॉलोनी, चेक पोस्ट कॉलोनी, पीला क्वार्टर व थाना कॉलोनी क्षेत्र से गुजरी. रैली में सोनाराम मांझी, मुकद्दर सोरेन, सुबित राम किस्कू, परमेश्वर सोरेन,राजपति कुमार, तालो हांसदा आदि शामिल थे.