भौतिकी पर सेमिनार का आयोजन

भौतिकी पर सेमिनार का आयोजन 3बीएचयू-20-सेमिनार को संबोधित करते वक्ता.भुरकुंडा. जेएम कॉलेज भुरकुंडा में भौतिकी विभाग ने फिजिक्स पर सेमिनार का आयोजन किया. इसका विषय ए की डिसिप्लीन फॉर डेवलपमेंट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी एंड स्टेबल करियर अॉपश्न था. सेमिनार का उदघाटन कॉलेज के प्राचार्य रामानुज सिंह ने किया. भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ जेडी घोष समेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 8:45 PM

भौतिकी पर सेमिनार का आयोजन 3बीएचयू-20-सेमिनार को संबोधित करते वक्ता.भुरकुंडा. जेएम कॉलेज भुरकुंडा में भौतिकी विभाग ने फिजिक्स पर सेमिनार का आयोजन किया. इसका विषय ए की डिसिप्लीन फॉर डेवलपमेंट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी एंड स्टेबल करियर अॉपश्न था. सेमिनार का उदघाटन कॉलेज के प्राचार्य रामानुज सिंह ने किया. भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ जेडी घोष समेत डॉ शीला सिंह, डॉ शंभु प्रसाद ने उक्त विषय पर अपना व्याख्यान दिया. मौके पर कॉलेज के शिक्षकों समेत विद्यार्थियों में ज्योति कुमारी, स्वाति कुमारी, रेणुका कुमारी, किस्मत कुमार, अंगद बेदिया, शैलेश कुमार, रितेश कुमर, नरेश कुमार आदि उपस्थित थे.