जरूर..) कोई नहीं रहेगा विकास से अछूता : संजीव
जरूर..) कोई नहीं रहेगा विकास से अछूता : संजीव 3बीएचयू-13-समर्थकों के साथ संजीव कुमार.उरीमारी. बड़कागांव पूर्वी के परिषद उम्मीदवार संजीव कुमार ने गुरुवार को पोटंगा, आंगो, उरेज, उरीमारी व जरजरा का तूफानी दौरा किया. संजीव कुमार ने कहा कि विकास के प्रति समर्पित रहा हूं. उन्होंने कहा कि मेरे पास क्षेत्र के विकास के लिए […]
जरूर..) कोई नहीं रहेगा विकास से अछूता : संजीव 3बीएचयू-13-समर्थकों के साथ संजीव कुमार.उरीमारी. बड़कागांव पूर्वी के परिषद उम्मीदवार संजीव कुमार ने गुरुवार को पोटंगा, आंगो, उरेज, उरीमारी व जरजरा का तूफानी दौरा किया. संजीव कुमार ने कहा कि विकास के प्रति समर्पित रहा हूं. उन्होंने कहा कि मेरे पास क्षेत्र के विकास के लिए विजन है. जनता अगर इस बार भी मौका देगी, तो अधूरे कार्यों को पूरा किया जायेगा. दौरे में गहन टुडू, सोलेन हांसदा, परमेश्वर सोरेन, बेनीलाल मांझी, बहादुर मांझी, भादो करमाली, परमेश्वर सोरेन आदि शामिल थे.