रोजगार व विकास का नारा : मीना
रोजगार व विकास का नारा : मीना 3बीएचयू-12-दौरे में मीना.उरीमारी. पोटंगा पंचायत की मुखिया पद की उम्मीदवार मीना देवी ने गंधौनिया, पसरिया, जरजरा, भुरकुंडवा, पोटंगा, असवा व तिलैया का तूफानी दौरा किया. मीना ने कहा कि मैंने बीते पांच वर्षों में पोटंगा को रोजगार व विकास से जोड़ने का काम ईमानदारी से किया है. इस […]
रोजगार व विकास का नारा : मीना 3बीएचयू-12-दौरे में मीना.उरीमारी. पोटंगा पंचायत की मुखिया पद की उम्मीदवार मीना देवी ने गंधौनिया, पसरिया, जरजरा, भुरकुंडवा, पोटंगा, असवा व तिलैया का तूफानी दौरा किया. मीना ने कहा कि मैंने बीते पांच वर्षों में पोटंगा को रोजगार व विकास से जोड़ने का काम ईमानदारी से किया है. इस काम को और आगे बढ़ाने के लिए जनता मुझे एक मौका और दें. मैं उनके विश्वास को कायम रखूंगी. दौरे में धर्मदेव करमाली, मोहन मांझी, झरी करमाली, डढ़ू करमाली आदि शामिल थे.