उरीमारी, पोटंगा व गरसुल्ला में प्रचार खत्म

उरीमारी, पोटंगा व गरसुल्ला में प्रचार खत्म बाइक रैली निकाली व पैदल मार्च निकाला. 3 बीएचयू-11-उरीमारी में रैली निकालते राजू यादव व अन्य.उरीमारी. हजारीबाग जिले के पोटंगा, आंगो, गरसुल्ला, उरीमारी समेत बड़कागांव पूर्वी परिषद क्षेत्र में तीन दिसंबर को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. इन क्षेत्रों में पांच दिसंबर को वोट डाले जायेंगे. गुरुवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 9:01 PM

उरीमारी, पोटंगा व गरसुल्ला में प्रचार खत्म बाइक रैली निकाली व पैदल मार्च निकाला. 3 बीएचयू-11-उरीमारी में रैली निकालते राजू यादव व अन्य.उरीमारी. हजारीबाग जिले के पोटंगा, आंगो, गरसुल्ला, उरीमारी समेत बड़कागांव पूर्वी परिषद क्षेत्र में तीन दिसंबर को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. इन क्षेत्रों में पांच दिसंबर को वोट डाले जायेंगे. गुरुवार को प्रचार के अंतिम दिन गरसुल्ला, उरीमारी, पोटंगा, आंगो में प्रत्याशियों ने अपने-अपने पक्ष में मोटरसाइकिल रैली निकाली आैर पैदल मार्च निकाला. अंतिम दिन प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी. रैली निकाल कर मतदाताओं को आकर्षित करने का प्रयास किया. प्रचार समाप्त होते ही प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने मतदाताओं के घर-घर पहुंच कर मतदान करने की अपील की. इधर, उरीमारी में कमला देवी व कानू मांझी के पक्ष में राजू यादव के नेतृत्व में मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. महावीर साव व ममता कुमारी के पक्ष में दसई मांझी के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला गया. पोटंगा पंचायत में बभनी देवी के पक्ष में सोनाराम मांझी के नेतृत्व में व पारो देवी के पक्ष में चरका करमाली के नेतृत्व में, मीना देवी के पक्ष में धर्मदेव करमाली के नेतृत्व में, गरसुल्ला पंचायत में छक्कन बेदिया के पक्ष में कैलाश महतो के नेतृत्व में, आंगो पंचायत में राजमुनी देवी के पक्ष में कौलेश्वर गंझू के नेतृत्व में रैली निकाली गयी.

Next Article

Exit mobile version