जरूर..) सबका होगा विकास : राजमनी
जरूर..) सबका होगा विकास : राजमनी 3बीएचयू-6-दौरे में राजमनी.उरीमारी. पोटंगा पंचायत की पंसस उम्मीदवार राजमनी देवी ने जरजरा समेत असवा व गंधौनिया का दौरा किया. राजमनी ने कहा कि पंचायत का विकास ही मेरा मकसद है. जात-पात से ऊपर उठ कर सभी वर्गों के लिए काम करने का संकल्प लेकर चुनाव मैदान में आयी हूं. […]
जरूर..) सबका होगा विकास : राजमनी 3बीएचयू-6-दौरे में राजमनी.उरीमारी. पोटंगा पंचायत की पंसस उम्मीदवार राजमनी देवी ने जरजरा समेत असवा व गंधौनिया का दौरा किया. राजमनी ने कहा कि पंचायत का विकास ही मेरा मकसद है. जात-पात से ऊपर उठ कर सभी वर्गों के लिए काम करने का संकल्प लेकर चुनाव मैदान में आयी हूं. दौरे में धर्मनाथ बेदिया, जितेंद्र बेदिया, बिरसा बेदिया, सुभाष, वीरेंद्र बेदिया, राजेंद्र, मनित बेदिया, रामेश्वर बेदिया, जगमोहन बेदिया, जगरनाथ बेदिया, फूलचंद बेदिया, चुरामन ठाकुर, संतोष आदि शामिल थे.