लीड) कोयला लदा ट्रक पकड़ाया, चार गिरफ्तार
लीड) कोयला लदा ट्रक पकड़ाया, चार गिरफ्तारफोटो फाइल : 3 चितरपुर ए, बी थाना में जब्त अवैध कोयला लोड ट्रक एवं तस्करों को जेल ले जाती पुलिस रजरप्पा. रजरप्पा पुलिस ने गुरुवार को बुधबाजार से अवैध कोयला लदा 407 ट्रक को छापामारी कर पकड़ा है. पुलिस वाहन को जब्त कर थाना ले आयी. पुलिस ने […]
लीड) कोयला लदा ट्रक पकड़ाया, चार गिरफ्तारफोटो फाइल : 3 चितरपुर ए, बी थाना में जब्त अवैध कोयला लोड ट्रक एवं तस्करों को जेल ले जाती पुलिस रजरप्पा. रजरप्पा पुलिस ने गुरुवार को बुधबाजार से अवैध कोयला लदा 407 ट्रक को छापामारी कर पकड़ा है. पुलिस वाहन को जब्त कर थाना ले आयी. पुलिस ने कोयला तस्करी में शामिल वाहन मालिक अलताफ खान, मो खुर्शीद खान, उप चालक डेगन कुमार व हेल्फर कलीम अंसारी को गिरफतार कर लिया. जानकारी के अनुसार, बोकारो जिला के धवैया व सिमराबेड़ा क्षेत्र की अवैध खदान से कोयले का अवैध खनन कर 407 ट्रक (जेएच02एएफ-1097) में लोड कर रांची भेजा जा रहा था. इसकी गुप्त सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मुन्ना सिंह व सहाय अवर निरीक्षक यू के शर्मा सदलबल ने वाहन को बुध बाजार से पकड़ा. उधर पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार सभी लोगों को जेल भेज दिया गया है.