अचिता ने चुनावी रैली निकाली
अचिता ने चुनावी रैली निकाली फोटो -3 घाटो-5 जनसंपर्क अभियान में मुखिया प्रत्याशी अचिता देवीघाटोटांड़. बारूघुटू उत्तरी पंचायत की महिला मुखिया प्रत्याशी अचिता देवी व उनके समर्थकों ने चुनावी रैली निकाली. रैली में बंजी, फाकोडीह, परेज, टांग टोला, अगरवा बस्ती आदि गांवों में अचिता देवी के लिए वोट मांगा. चुनावी रैली सह जन संपर्क अभियान […]
अचिता ने चुनावी रैली निकाली फोटो -3 घाटो-5 जनसंपर्क अभियान में मुखिया प्रत्याशी अचिता देवीघाटोटांड़. बारूघुटू उत्तरी पंचायत की महिला मुखिया प्रत्याशी अचिता देवी व उनके समर्थकों ने चुनावी रैली निकाली. रैली में बंजी, फाकोडीह, परेज, टांग टोला, अगरवा बस्ती आदि गांवों में अचिता देवी के लिए वोट मांगा. चुनावी रैली सह जन संपर्क अभियान में नागेश्वर प्रसाद, मथुरा प्रसाद, नकुल साव, संजय कुमार, राजेंद्र प्रसाद, पिंकी देवी, सरिता देवी, रेखा प्रसाद, सुनीता देवी, अजय कुमार, गोपाल साव, उमेश प्रसाद, हीरा लाल साव, जगदीश साव, उपेंद्र कुमार आदि शामिल थे.