मानदेय को लेकर मतदानकर्मियों का हंगामा

मानदेय को लेकर मतदानकर्मियों का हंगामा अधिकारियों ने बातचीत कर मामला सुलझाया फोटो फाइल संख्या 3 कुजू 20: मतदान कर्मियों को समझाते बीडीओ, 3 कुजू 21: योगदान देते मतदान कर्मी मांडू. पंचायत चुनाव को लेकर मांडू प्रखंड कार्यालय में 1876 मतदानकर्मियों ने योगदान दिया. परियोजना बालिका उच्च विद्यालय परिसर में मतदानकर्मियों ने मानदेय की मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 9:17 PM

मानदेय को लेकर मतदानकर्मियों का हंगामा अधिकारियों ने बातचीत कर मामला सुलझाया फोटो फाइल संख्या 3 कुजू 20: मतदान कर्मियों को समझाते बीडीओ, 3 कुजू 21: योगदान देते मतदान कर्मी मांडू. पंचायत चुनाव को लेकर मांडू प्रखंड कार्यालय में 1876 मतदानकर्मियों ने योगदान दिया. परियोजना बालिका उच्च विद्यालय परिसर में मतदानकर्मियों ने मानदेय की मांग को लेकर एक घंटे तक हंगामा किया. अधिकारियों के प्रयास से मामला को शांत कराया गया. मतदानकर्मी चुनाव में मानदेय के रूप में 1500 रुपये की मांग कर रहे थे. अधिकारी द्वारा कम पैसा देने का आरोप लगा रहे थे. बाद में मतदानकर्मियों को अधिकारियों ने चुनाव को महापर्व बताते हुए शांतिपूर्ण मतदान कराने का अनुरोध किया. इसके बाद मतदान कर्मी शांत हुए. मौके पर एसी जगतनारायण प्रसाद, डीडीसी किशोर कुमार, डीओ रतन कुमार सिंह, डीएसइ अनिल चौधरी, बीडीओ जय कुमार राम, सीओ रवींद्र कुमार आदि मौजूद थे.डीसी ने की समीक्षा : रामगढ़ जिला उपायुक्त ए दोड्डे ने प्रखंड मुख्यालय मांडू पहुंच कर पंचायत चुनाव की समीक्षा की. इस दौरान परियोजना बालिका उच्च विद्यालय परिसर में मतदानकर्मियों का योगदान की जानकारी ली. बीडीओ जयकुमार राम व सीओ रवींद्र कुमार से पंचायत चुनाव से संबंधित जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version