नरेश के पक्ष में जनसंपर्क
नरेश के पक्ष में जनसंपर्क 3 कुजू 32: जनसंपर्क करतेकुजू. मांडू भाग संख्या तीन के जिला परिषद प्रत्याशी नरेश महतो के पक्ष में आजसू पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राम भजनलाल महतो ने क्षेत्र के तोयरा, तोपा कॉलोनी, दुधमटिया, बनवार, मंगरदाहा आदि जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों से गुब्बारा छाप पर वोट देने की अपील […]
नरेश के पक्ष में जनसंपर्क 3 कुजू 32: जनसंपर्क करतेकुजू. मांडू भाग संख्या तीन के जिला परिषद प्रत्याशी नरेश महतो के पक्ष में आजसू पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राम भजनलाल महतो ने क्षेत्र के तोयरा, तोपा कॉलोनी, दुधमटिया, बनवार, मंगरदाहा आदि जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों से गुब्बारा छाप पर वोट देने की अपील की. जनसंपर्क में विनोद महतो, बिटू सिंह, तापेश्वर महतो, प्रकाश गंझू, सेवालाल महतो, मनोज महतो, शिवशंकर महतो, तुलसी महतो, दुबराज, खिरोधर, बिमल, दिनेश, राथो, राजेश, धर्मेंद्र, नारायण आदि शामिल थे.