प्राथमिकता के आधार पर काम करूंगी : चुड़ामणि देवी
प्राथमिकता के आधार पर काम करूंगी : चुड़ामणि देवी 3 कुजू 28: चुड़ामणि देवीकुजू. चुनाव जीती, तो जनता को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का काम प्राथमिकता के आधार पर करूंगी. उक्त बातें मांडू प्रखंड भाग संख्या चार की जिप प्रत्याशी चुड़ामणि देवी ने जनसंपर्क अभियान के दौरान कही. उन्होंने लोगों से अंगूठी छाप पर मुहर […]
प्राथमिकता के आधार पर काम करूंगी : चुड़ामणि देवी 3 कुजू 28: चुड़ामणि देवीकुजू. चुनाव जीती, तो जनता को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का काम प्राथमिकता के आधार पर करूंगी. उक्त बातें मांडू प्रखंड भाग संख्या चार की जिप प्रत्याशी चुड़ामणि देवी ने जनसंपर्क अभियान के दौरान कही. उन्होंने लोगों से अंगूठी छाप पर मुहर लगाने की अपील की. अभियान में नारायण किशोर पटेल, छतरधारी साव, मदन महतो, पुषण महतो, भुनेश्वर महतो, धनेश्वर प्रसाद, हरिशंकर बिहारी, वीणा देवी समेत दर्जनों समर्थक शामिल थे.