याद किये गये डॉ राजेंद्र प्रसाद

याद किये गये डॉ राजेंद्र प्रसाद3बीएचयू-1-महापुरुषों को याद करते अतिथि व शिक्षक.भुरकुंडा. जवाहर नगर भुरकुंडा स्थित न्यू डॉन बास्को एकाडमी में गुरुवार को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद व अखिल भारतीय कवि सभा के संस्थापक आचार्य शशिकर की जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि कुलानंद पांडेय ने दोनों महापुरुषों की तसवीर पर माल्यार्पण कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 10:07 PM

याद किये गये डॉ राजेंद्र प्रसाद3बीएचयू-1-महापुरुषों को याद करते अतिथि व शिक्षक.भुरकुंडा. जवाहर नगर भुरकुंडा स्थित न्यू डॉन बास्को एकाडमी में गुरुवार को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद व अखिल भारतीय कवि सभा के संस्थापक आचार्य शशिकर की जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि कुलानंद पांडेय ने दोनों महापुरुषों की तसवीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि दोनों ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दिया. हमें ऐसे महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए देश हित में काम करना चाहिए. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ललन सिंह, धनंजय औरंगाबादी, नीरज कुमार, पवन मिश्रा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version