पंचायत की दिशा व दशा बदलेंगे
पंचायत की दिशा व दशा बदलेंगे लोगों से वोट मांगीफोटो 3गिद्दी4-जनसंपर्क करती रीना देवी गिद्दी(हजारीबाग).बड़काचुंबा पंचायत की मुखिया उम्मीदवार रीना देवी ने अपने समर्थकों के साथ पंचायत के विभिन्न टोलों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मुखिया उम्मीदवार रीना देवी ने कहा कि हमारी जीत हुई, तो पंचायत की दिशा व दशा बदल देंगे. जनसंपर्क अभियान में […]
पंचायत की दिशा व दशा बदलेंगे लोगों से वोट मांगीफोटो 3गिद्दी4-जनसंपर्क करती रीना देवी गिद्दी(हजारीबाग).बड़काचुंबा पंचायत की मुखिया उम्मीदवार रीना देवी ने अपने समर्थकों के साथ पंचायत के विभिन्न टोलों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मुखिया उम्मीदवार रीना देवी ने कहा कि हमारी जीत हुई, तो पंचायत की दिशा व दशा बदल देंगे. जनसंपर्क अभियान में मनोज महतो, हरिशचंद्र कुशवाहा, निरंजन महतो, ललिता, रूकमनी, बाला देवी, रेश्मी देवी, मीना देवी, सरिता देवी, मधु देवी, अनुराधा, उमा भारती, गुलाबी, लक्ष्मी देवी, सीमा देवी, चंचला देवी, निरंजन महतो, बलराम महतो, नंदलाल महतो, हरि महतो, सरयू महतो, जतरू महतो आदि शामिल थे.