रैली निकाली, मांगा वोट
रैली निकाली, मांगा वोट 3 कुजू 38: रैली में शामिलकुजू. छोटकी डुंडी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी फुलकी देवी के पति शोभा महतो ने गुरुवार को मोटरसाइकिल रैली निकाली. कपरफुटवा, बेड़वा, छोटकी डुंडी, चिटहया, सरना, चमारीडेरा, लोहसिंघना, बारा कोच्चा, चोरटंडि़या, सलैयाडीह, ढोटवा, धवैयाडीह, पुरनाडीह आदि गांवों में जनसंपर्क कर कैमरा छाप पर मुहर लगाने की अपील […]
रैली निकाली, मांगा वोट 3 कुजू 38: रैली में शामिलकुजू. छोटकी डुंडी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी फुलकी देवी के पति शोभा महतो ने गुरुवार को मोटरसाइकिल रैली निकाली. कपरफुटवा, बेड़वा, छोटकी डुंडी, चिटहया, सरना, चमारीडेरा, लोहसिंघना, बारा कोच्चा, चोरटंडि़या, सलैयाडीह, ढोटवा, धवैयाडीह, पुरनाडीह आदि गांवों में जनसंपर्क कर कैमरा छाप पर मुहर लगाने की अपील की. रैली में प्रसादी महतो, पवन महतो, शंभु महतो, लूटेश्वर महतो, चेतलाल महतो, भवानी महतो, कौलेश्वर महतो, जीवलाल महतो, मेघु महतो, भुटन साव, मंटू साव, कौलेश्वर राम, तिलेश्वर राम, मेहताब जिया, भुनेश्वर महतो, जयनंदन महतो, सैनाथ महतो, सोभा महतो, सोहराय करमाली, बिरबल महतो, मुकेश महतो, उमेश महतो, गुनीलाल महतो, वंशी महतो समेत कई लोग शामिल थे.