शक्ति की पदयात्रा, मांगा समर्थन
शक्ति की पदयात्रा, मांगा समर्थन3 कुजू 41: पदयात्रा में शामिल शक्ति कुमार व अन्यकुजू. करमा उत्तरी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शक्ति कुमार ने गुरुवार को समर्थकों के साथ पदयात्रा की. बरमसिया, जमुनिया टांड़, बरकठी, रंगैनीबेड़ा, केंदुआ टांड, हरवे, बलिया सहित अन्य गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर टेंट छाप पर मुहर लगाने की अपील. पदयात्रा में […]
शक्ति की पदयात्रा, मांगा समर्थन3 कुजू 41: पदयात्रा में शामिल शक्ति कुमार व अन्यकुजू. करमा उत्तरी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शक्ति कुमार ने गुरुवार को समर्थकों के साथ पदयात्रा की. बरमसिया, जमुनिया टांड़, बरकठी, रंगैनीबेड़ा, केंदुआ टांड, हरवे, बलिया सहित अन्य गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर टेंट छाप पर मुहर लगाने की अपील. पदयात्रा में चेतलाल मांझी, बेनी महतो, शिवा मेहता, चैता मांझी, नरेश महतो, गोपाल महतो, लच्छु मुंडा, किनु राम, जीवाधन महतो, विनय कुमार भुइयां, कविराज डोम, जगदीश मुंडा, मोहर महतो, महादेव मुंडा, कमल महतो, रामेश्वर महतो सहित काफी संख्या में समर्थक शामिल थे.