31 नि:शक्तों के बीच कंबल का वितरण

31 नि:शक्तों के बीच कंबल का वितरण 3बीएचयू-23-निशक्त को कंबल देते मंच के लोग.भुरकुंडा. राष्ट्रीय सेवा मंच भुरकुंडा द्वारा गुरुवार को डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती, विश्व विकलांग दिवस व मंच का स्थापना दिवस मनाया गया. लोगों ने डॉ प्रसाद की तसवीर पर माल्यार्पण किया. समाज की सेवा करने का संकल्प दोहराया. इस अवसर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 10:39 PM

31 नि:शक्तों के बीच कंबल का वितरण 3बीएचयू-23-निशक्त को कंबल देते मंच के लोग.भुरकुंडा. राष्ट्रीय सेवा मंच भुरकुंडा द्वारा गुरुवार को डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती, विश्व विकलांग दिवस व मंच का स्थापना दिवस मनाया गया. लोगों ने डॉ प्रसाद की तसवीर पर माल्यार्पण किया. समाज की सेवा करने का संकल्प दोहराया. इस अवसर पर 31 निशक्तों के बीच कंबल व टी-शर्ट का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि जगमीत सिंह ने कहा कि हम सबों को अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाह करने के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए. मौके पर मंच के संस्थापक जगतार सिंह, अध्यक्ष डब्ल्यू सिंह, सचिव उमाशंकर जायसवाल, कोषाध्यक्ष रिजवान खान, हरदेव सिंह, संतोष सिंह, प्रेम सोनी, संजय कुमार, मृत्युंजय सिंह, इफ्तेखार अहमद, गीता देवी, समीना खातून आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version