खिलाड़ियों ने दिखाये हैरतअंगेज खेल
खिलाड़ियों ने दिखाये हैरतअंगेज खेल3बीएचयू-30-मुकाबले में प्रदर्शन करते खिलाड़ी.बरकाकाना़ चेहल्लुम के अवसर पर नौजवान कमेटी घुटूवा द्वारा लाठी मुकाबला का आयोजन किया गया. शुभारंभ राजद प्रदेश महासचिव रमेश प्रसाद यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मुकाबले में जांबाज हिंदुस्तानी टीम महुआ टोला, मासूम टीम हेहल, हाजी अब्दुल रज्जाक टीम मायल, ब्लैक आर्मी चैनगड़ा, […]
खिलाड़ियों ने दिखाये हैरतअंगेज खेल3बीएचयू-30-मुकाबले में प्रदर्शन करते खिलाड़ी.बरकाकाना़ चेहल्लुम के अवसर पर नौजवान कमेटी घुटूवा द्वारा लाठी मुकाबला का आयोजन किया गया. शुभारंभ राजद प्रदेश महासचिव रमेश प्रसाद यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मुकाबले में जांबाज हिंदुस्तानी टीम महुआ टोला, मासूम टीम हेहल, हाजी अब्दुल रज्जाक टीम मायल, ब्लैक आर्मी चैनगड़ा, केजीएन तारा टीम ऊपर चिकोर, इस्लाहुल मुस्लेमिन चिकोर के खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज प्रदर्शन किया. निर्णायक की भूमिका गुलाम रब्बानी, मो खलील, मो रियाज ने निभायी. मौके पर मुखिया रमण बेदिया, क्यामुद्दीन अंसारी, पंचदेव करमाली, मुख्तार हुसैन, प्रदीप करमाली, रुस्तम अंसारी, मो जहीर, मोबिन खान, ताहिर हुसैन, मो अकबर, अनवर हुसैन, मनौव्वर आलम, मो सलेहात, फरीद अंसारी, तौहिद अंसारी, मो तैयब आदि उपस्थित थे.