उम्मीदों पर खरा उतरूंगी : मीना
उम्मीदों पर खरा उतरूंगी : मीना3 कुजू 35: जनसंपर्क करते कुजू. जनता की उम्मीदों पर खरा उतरूंगी. उक्त बातें कुजू पश्चिमी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी मीना देवी ने कही. उन्होंने कुंदरियाबांध, अलंकार सिनेमा हॉल, आजाद बस्ती, कुजू बस्ती, केबीगेट सहित विभिन्न टोलों-मुहल्लों में जनसंपर्क अभियान चलाया. कैंची छाप पर वोट की अपील की. अभियान में […]
उम्मीदों पर खरा उतरूंगी : मीना3 कुजू 35: जनसंपर्क करते कुजू. जनता की उम्मीदों पर खरा उतरूंगी. उक्त बातें कुजू पश्चिमी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी मीना देवी ने कही. उन्होंने कुंदरियाबांध, अलंकार सिनेमा हॉल, आजाद बस्ती, कुजू बस्ती, केबीगेट सहित विभिन्न टोलों-मुहल्लों में जनसंपर्क अभियान चलाया. कैंची छाप पर वोट की अपील की. अभियान में चंदु केशरी, युगल साव, बैजनाथ प्रसाद केशरी, रघुवीर साव, भगवान प्रसाद केशरी, बबलू गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, उत्तम प्रसाद, राजा गुप्ता, इंदरबाबू, कविता देवी, नरेश साव, राजेश प्रसाद, विक्रम प्रसाद समेत कई लोग शामिल थे.