कोयले की हो रही है ढुलाई
कोयले की हो रही है ढुलाई पतरातू.पतरातू क्षेत्र में अवैध रूप से कोयले की ढुलाई की जा रही है. यहां रांची की ओर कोयला डंपर व टर्बों के माध्यम से कोयला भेजा जाता है. ग्रामीणों के अनुसार, छापर से डंपर के माध्यम से कोयले की ढुलाई होती है. हफुआ, महुआ टोला आदि क्षेत्रों में डंप […]
कोयले की हो रही है ढुलाई पतरातू.पतरातू क्षेत्र में अवैध रूप से कोयले की ढुलाई की जा रही है. यहां रांची की ओर कोयला डंपर व टर्बों के माध्यम से कोयला भेजा जाता है. ग्रामीणों के अनुसार, छापर से डंपर के माध्यम से कोयले की ढुलाई होती है. हफुआ, महुआ टोला आदि क्षेत्रों में डंप बनाये गये हैं. यहां से टर्बो ट्रक पर कोयला लोड कर ऊपर से बालू व ईंट से ढंक दिया जाता है. दिन-दहाड़े धड़ल्ले से कोयला रांची पहुंचाया जाता है. हालांकि थाना प्रभारी विष्णुदेव चौधरी से इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने अनभिज्ञता जतायी है.