भटकी हुई बच्ची पतरातू स्टेशन पहुंची
भटकी हुई बच्ची पतरातू स्टेशन पहुंची फोटो फाइल 4पीटीआर-ए में भटकी हुई बच्चीपतरातू.पतरातू स्टेशन पर एक 13 वर्षीय बच्ची भटकते हुए पहुंची. बच्ची को परेशान देख लोगों ने उससे पूछताछ की. पर वह स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं बता सकी. बाद में कर्मियों व लोगों द्वारा बच्ची के संबंध में आरपीएफ को जानकारी दी […]
भटकी हुई बच्ची पतरातू स्टेशन पहुंची फोटो फाइल 4पीटीआर-ए में भटकी हुई बच्चीपतरातू.पतरातू स्टेशन पर एक 13 वर्षीय बच्ची भटकते हुए पहुंची. बच्ची को परेशान देख लोगों ने उससे पूछताछ की. पर वह स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं बता सकी. बाद में कर्मियों व लोगों द्वारा बच्ची के संबंध में आरपीएफ को जानकारी दी गयी. आरपीएफ द्वारा पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम सुमन प्रजापति बताया. वह अपना ननिहाल हुरूम (ओरमांझी) व नाना का नाम घनश्याम प्रजापति बता रही है. घर का पता पूछने पर मुंबई का नाम बताती है. जानकारी मिलने पर मुखिया राजाराम प्रजापति वहां पहुंचे. आरपीएफ के एसआइ आरएन राम ने सुरक्षा के मद्देनजर बच्ची को मुखिया राजाराम को सौंप दिया है. दूसरी ओर उसके परिजनों की तलाश जारी है.