बड़काचुंबा, मंझलाचुंबा व बुमरी पंचायत में आज मतदान
बड़काचुंबा, मंझलाचुंबा व बुमरी पंचायत में आज मतदान 33 मतदान केंद्र बनाये गये हैं गिद्दी थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस बल ने किया मार्चपास्ट संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों में पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है फोटो 4गिद्दी1-चुंबा पंचायत में मार्चपास्ट करती पुलिस गिद्दी(हजारीबाग). मांडू प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पांच दिसंबर को […]
बड़काचुंबा, मंझलाचुंबा व बुमरी पंचायत में आज मतदान 33 मतदान केंद्र बनाये गये हैं गिद्दी थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस बल ने किया मार्चपास्ट संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों में पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है फोटो 4गिद्दी1-चुंबा पंचायत में मार्चपास्ट करती पुलिस गिद्दी(हजारीबाग). मांडू प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पांच दिसंबर को है. मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा और तीन बजे तक चलेगा. चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड के बड़काचुंबा, मंझलाचुंबा व बुमरी पंचायत में तीन कलस्टर तथा कई भवनों में 33 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इन तीन पंचायतों में कई मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील और संवेदनशील हैं. इसके मद्देनजर गिद्दी थाना प्रभारी मनोज कुमार की अगुवाई में पुलिस के कई जवानों ने शुक्रवार को मार्चपास्ट किया. गिद्दी थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों में पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. इन मतदान केंद्रों में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होने दी जायेगी. इन तीन पंचायतों में मुखिया, पंसस व वार्ड सदस्य के कई उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. बड़काचुंबा पंचायत में मतदाताओं की संख्या 5312, मंझलाचुंबा में 3065 तथा बुमरी में 3202 है. बड़काचुंबा में 15 मतदान केंद्र, मंझलाचुंबा में आठ मतदान केंद्र व बुमरी में 10 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.