डोर -टू -डोर घूम प्रत्याशियों ने किये वादे
डोर -टू -डोर घूम प्रत्याशियों ने किये वादे फोटो – 4 घाटो -1 व 2 प्रत्याशियों की तसवीर घाटोटांड़. प्रत्याशी मतदाताओं के घर -घर जा कर चुनावी वादे कर रहे हैं. बारूघूटू उत्तरी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी अचिता देवी व उनके समर्थकों ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मतदाताओं के घर जा कर उनसे विकास […]
डोर -टू -डोर घूम प्रत्याशियों ने किये वादे फोटो – 4 घाटो -1 व 2 प्रत्याशियों की तसवीर घाटोटांड़. प्रत्याशी मतदाताओं के घर -घर जा कर चुनावी वादे कर रहे हैं. बारूघूटू उत्तरी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी अचिता देवी व उनके समर्थकों ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मतदाताओं के घर जा कर उनसे विकास के लिए वोट मांगा. उन्होंने कहा कि हम क्षेत्र का समुचित विकास करना चाहते हैं. इसके लिए आप का सहयोग चाहिए. बारू घुटू उत्तरी पंचायत कि मुखिया प्रत्याशी सोनू सिंह, बारूघुटू पूर्वी पंचायत भाग एक की पंसस उम्मीदवार आशा रानी, बारूघुटू उत्तरी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी संध्या देवी ने मतदाताओं के बीच जाकर कहा कि आप हमारा सहयोग करें. बारूघुटू उत्तरी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी निधि प्रसाद ने प्रचार के अंतिम दिन मतदाताओं से मिल कर वोट करने का अनुरोध किया. बारूघुटू पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रणधीर सिंह ने अपने समर्थक पंसस व वार्ड सदस्य उम्मीदवारों की टोली बना कर अपनी टीम को विजयी बनाने के लिए घर -घर जाकर वोट मांगा. मांडू भाग दो के जिप प्रत्याशी दुष्यंत कुमार पटेल ने मांडू प्रखंड का पुनर्गठन कर घाटो केदला को मिला कर एक नया प्रखंड बनाने सहित क्षेत्र में बेहतर व्यवस्था कर संपूर्ण विकास करने का वादा किया. जिप प्रत्याशी योधेश्वर सिंह भोगता ने भी चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं के घर -घर जाकर क्षेत्र के समुचित विकास के लिए अपने पक्ष में वोट मांगा. जिप प्रत्याशी सुरेश कुमार महतो उर्फ मदन महतो ने कहा चुनाव प्रचार के दौरान पूरे क्षेत्र का पैदल भ्रमण किया. बसंतपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी निर्मल महतो ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मतदाताओं के साथ बैठक कर उन्हें क्षेत्र के बेहतरी के लिए मतदान करने की अपील की. मांडू भाग दो के जिप प्रत्याशी बालेश्वर महतो ने चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं से कहा कि हमारा पूरा क्षेत्र (कोयला ) खनिज संपदा से भरा पड़ा है. कई परियोजनाएं क्षेत्र में चल रही हैं. परंतु आज भी क्षेत्र का अपेक्षित विकास नहीं हुआ.