गोला के राजस्व कर्मी घूस लेते गिरफ्तार

गोला : निगरानी विभाग हजारीबाग की टीम ने शुक्रवार को गोला अंचल कार्यालय में छापामारी कर रिश्वत ले रहे गोला व चाड़ी के राजस्व कर्मचारी मनोज कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. राजस्व कर्मचारी ने जांगी गांव निवासी असरथ राम दांगी से भूमि में दाखिल खारिज के नाम पर तीन हजार रुपये रिश्वत मांगी थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 2:39 AM

गोला : निगरानी विभाग हजारीबाग की टीम ने शुक्रवार को गोला अंचल कार्यालय में छापामारी कर रिश्वत ले रहे गोला व चाड़ी के राजस्व कर्मचारी मनोज कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. राजस्व कर्मचारी ने जांगी गांव निवासी असरथ राम दांगी से भूमि में दाखिल खारिज के नाम पर तीन हजार रुपये रिश्वत मांगी थी.

दांगी ने दो हजार रुपये दे दिये और एक हजार रुपये काम हो जाने के बाद देने की बात कही. लेकिन राजस्व कर्मचारी रिश्वत की पूरी रकम लिये बगैर भूमि की रसीद नहीं दे रहा था. दांगी ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की.

शिकायत की पुष्टि के बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए दांगी को एक हजार रुपये राजस्व कर्मचारी को देने का निर्देश दिया. शुक्रवार को जैसे ही दांगी ने एक हजार रुपये राजस्व कर्मचारी को थमाया. वैसे ही निगरानी के अधिकारियों ने कर्मचारी को रंगे हाथ धर दबोच लिया.

निगरानी के अधिकारी कर्मचारी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गये.

उधर, घटना के बाद प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा. इस अभियान में डीएसपी प्राण रंजन, निरीक्षक इंद्रदेव राम, जितेंद्र दूबे, सब इंस्पेक्टर शंकर कुमार सिंह सहित कई अधिकारी शामिल थे. बताते चले कि 11 सितंबर को निगरानी विभाग के टीम ने साड़म पंचायत के हल्का कर्मचारी कल्याण नायक को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा गया था.

Next Article

Exit mobile version