कन्निी आठ विकेट से विजयी
किन्नी आठ विकेट से विजयी भुरकुंडा. बासल क्षेत्र के किन्नी मैदान में आयोजित क्रिकेट मैच में किन्नी की टीम ने सौंदा बस्ती की टीम को आठ विकेट से हरा दिया. सौंदा बस्ती ने पहले खेलते 86 रन बनाया. जवाब में किन्नी की टीम ने नौ ओवरों में दो विकेट पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया. मैन […]
किन्नी आठ विकेट से विजयी भुरकुंडा. बासल क्षेत्र के किन्नी मैदान में आयोजित क्रिकेट मैच में किन्नी की टीम ने सौंदा बस्ती की टीम को आठ विकेट से हरा दिया. सौंदा बस्ती ने पहले खेलते 86 रन बनाया. जवाब में किन्नी की टीम ने नौ ओवरों में दो विकेट पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया. मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार किन्नी के विक्की को दिया गया. विक्की ने टीम के लिए 42 रनों की पारी खेली.