मजदूर नेता मानदेव का निधन
मजदूर नेता मानदेव का निधनगिद्दी(हजारीबाग). हेसालौंग गांव के हठुआबेड़ा टोला निवासी मजदूर नेता व समाजसेवी मानदेव भुइयां का निधन हो गया है. वे लगभग 75 वर्ष के थे. मानदेव भुइयां लंबे समय तक मजदूरों की राजनीति की थी. बाद में वे राजनीतिक दल से भी जुड़े थे. वे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लेते […]
मजदूर नेता मानदेव का निधनगिद्दी(हजारीबाग). हेसालौंग गांव के हठुआबेड़ा टोला निवासी मजदूर नेता व समाजसेवी मानदेव भुइयां का निधन हो गया है. वे लगभग 75 वर्ष के थे. मानदेव भुइयां लंबे समय तक मजदूरों की राजनीति की थी. बाद में वे राजनीतिक दल से भी जुड़े थे. वे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लेते थे. उनके निधन पर भुइयां समाज के गोविंद भुइयां सहित कई लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है.