21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड) वेस्ट बोकारो ओपी में 68 प्रतिशत मतदान

लीड) वेस्ट बोकारो ओपी में 68 प्रतिशत मतदान फोटो -5 घाटो-1 विकलांग मतदाता को गोद में उठा कर वोट दिलाने लाये परिजन 5 घाटो – 2 मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लगी कतार 5 घाटो -3 वृद्ध महिला मतदाता को सहारा देकर वोट दिलाने लाये युवक 5 घाटो – 4 धीमी मतदान के कारण घंटों […]

लीड) वेस्ट बोकारो ओपी में 68 प्रतिशत मतदान फोटो -5 घाटो-1 विकलांग मतदाता को गोद में उठा कर वोट दिलाने लाये परिजन 5 घाटो – 2 मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लगी कतार 5 घाटो -3 वृद्ध महिला मतदाता को सहारा देकर वोट दिलाने लाये युवक 5 घाटो – 4 धीमी मतदान के कारण घंटों से कतार में खड़ी महिला मतदाता फ्लैग-ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं में दिखा उत्साह, सुबह से जमे थे मतदान केंद्रों परघाटोटांड़. मांडू प्रखंड के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत पंचायत क्षेत्रों में औसतन 68 प्रतिशत मतदान हुआ. सभी पंचायतों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. कोलियरी व शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा मतदान हुआ. ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं में मतदान के प्रति खासा उत्साह देखा गया. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों की पंचायतों को प्रशासनिक तौर पर संवेदनशील व अतिसंवेदनशील घोषित किया गया था. उन मतदान केंद्रों पर भी जम कर मतदान हुआ. मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान करने के लिए कतारबद्ध होकर खड़े हो गये. ग्रामीण क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों पर शारीरिक रूप से लाचार मतदाता भी मतदान करने आये. बसंतपुर पंचायत में 78 प्रतिशत मतदान : मांडू प्रखंड की बसंतपुर पंचायत में 78 प्रतिशत मतदान हुआ. इस पंचायत की वार्ड संख्या नाै में सर्वाधिक 87 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां मतदाताओं की संख्या 250 है. इसमें 217 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वार्ड संख्या एकमें 82 प्रतिशत, वार्ड दो में 82.66 प्रतिशत, वार्ड तीन में 85 प्रतिशत, वार्ड चार में 86.8 प्रतिशत, वार्ड पांच में 80 प्रतिशत, वार्ड छह में 59 प्रतिशत, वार्ड सात में 79 प्रतिशत, वार्ड आठ में 69 प्रतिशत व वार्ड नाै में 87 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. लइयो उत्तरी में 81.6 प्रतिशत मतदान हुआ : लइयो उत्तरी पंचायत में 81.6 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सबसे ज्यादा वार्ड संख्या पांच में 82.45 प्रतिशत तथा सबसे कम वार्ड संख्या दो में 34 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला. वार्ड संख्या एक में 44 प्रतिशत, वार्ड तीन में 70 प्रतिशत, वार्ड चार में 67.52 प्रतिशत, वार्ड छह में 70 प्रतिशत, वार्ड सात में 80 प्रतिशत, वार्ड आठ में 82 प्रतिशत व वार्ड संख्या नाै में 77 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. लइयो दक्षिणी में 65.65 प्रतिशत मतदान : लइयो दक्षिणी पंचायत पर 65.65 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां की वार्ड संख्या सात में सर्वाधिक 84.36 प्रतिशत, वार्ड एक में 54 प्रतिशत, वार्ड दो में 79.28 प्रतिशत, वार्ड तीन में 81 प्रतिशत, वार्ड चार में 56.41 प्रतिशत, वार्ड पांच में 57 प्रतिशत, वार्ड छह में 56.54 प्रतिशत मतदान हुआ केदला मध्य में 70 प्रतिशत मतदान : केदला मध्य पंचायत में औसतन 70 प्रतिशत मतदान हुआ. इस पंचायत की वार्ड संख्या 11 में सर्वाधिक 87.53 प्रतिशत मतदान हुआ. वार्ड एक में 64 प्रतिशत, वार्ड दो में 70 प्रतिशत, वार्ड तीन में 78.55 प्रतिशत, वार्ड चार में 85 प्रतिशत, वार्ड पांच में 84 प्रतिशत, वार्ड छह में 78 प्रतिशत, वार्ड सात में 60.6 प्रतिशत, वार्ड आठ में 57 प्रतिशत, वार्ड नाै में 54 प्रतिशत, वार्ड 10 में 65 प्रतिशत, व वार्ड 12 में 65.6 प्रतिशत मतदान हुआ. केदला दक्षिणी पंचायत में 67.4 प्रतिशत मतदान : केदला दक्षिणी पंचायत में 67.4 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वार्ड संख्या एक में 59 प्रतिशत, वार्ड दो में 74 प्रतिशत, वार्ड तीन में 79 प्रतिशत, वार्ड चार में 80 प्रतिशत, वार्ड पांच में 80 प्रतिशत, वार्ड छह में 79 प्रतिशत, वार्ड सात में 42 प्रतिशत, वार्ड आठ में 89 प्रतिशत, वार्ड नाै में 52.38 प्रतिशत, वार्ड10 में 45.57 प्रतिशत व वार्ड 11 में 60 प्रतिशत मतदान हुआ. केदला उत्तरी में 55 प्रतिशत मतदान : केदला उत्तरी पंचायत में 55 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस पंचायत में सर्वाधिक 77 प्रतिशत मतदान वार्ड संख्या छह में हुआ. वार्ड संख्या तीन में सबसे कम 44.68 प्रतिशत मतदान हुआ. वार्ड संख्या एक में 67.22 प्रतिशत, वार्ड दो में 68.73 प्रतिशत, वार्ड चार में 50 .14 प्रतिशत, वार्ड पांच में 45.64 प्रतिशत, वार्ड सात में 64.52 प्रतिशत, वार्ड आठ में 57 प्रतिशत, वार्ड नाै में 44.70 प्रतिशत, वार्ड10 में 46 प्रतिशत, वार्ड 11 में 48.55 प्रतिशत, वार्ड 12 में 62.65 प्रतिशत व वार्ड 13 में 46.45 मतदान हुआ .इचाकडीह पंचायत में 66 प्रतिशत मतदान : इचाकडीह पंचायत के 66 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वार्ड संख्या एक में 77 प्रतिशत, वार्ड दो में 55 प्रतिशत, वार्ड तीन में 78.2 प्रतिशत, वार्ड चार में 84.54 प्रतिशत, वार्ड पांच में 81 प्रतिशत, वार्ड छह में 73.14 प्रतिशत, वार्ड सात में 82 प्रतिशत, वार्ड आठ में 68.22 प्रतिशत, वार्ड नाै में 49.13 प्रतिशत वार्ड 10 में 44.48 प्रतिशत, वार्ड 11 में 44.26 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया बारू घुटू उत्तरी पंचायत में 76 प्रतिशत मतदान : बारूघुटू उत्तरी पंचायत में 76 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें सर्वाधिक 96.58 प्रतिशत मतदान वार्ड संख्या आठ में हुआ. वार्ड संख्या एक में 75.65 प्रतिशत, वार्ड दो में 68 प्रतिशत, वार्ड तीन में 60 प्रतिशत, वार्ड चार में 66.66 प्रतिशत, वार्ड पांच में 77.25 प्रतिशत, वार्ड छह में 72 प्रतिशत, वार्ड सात में 76 प्रतिशत, वार्ड नाै में 85.55 प्रतिशत व वार्ड 10 में 87 प्रतिशत मतदान हुआ . बारूघुटू पश्चिमी में 57 प्रतिशत मतदान : बारूघुटू पश्चिमी पंचायत में 57 प्रतिशत मतदान हुआ. इसमें वार्ड संख्या एक में 78 प्रतिशत, वार्ड दो में 85 प्रतिशत ,वार्ड तीन में 78 प्रतिशत वार्ड चार में 66 प्रतिशत, वार्ड पांच में 60 प्रतिशत, वार्ड छह में 59 प्रतिशत, वार्ड सात में 71 प्रतिशत, वार्ड आठ में 51 प्रतिशत, वार्ड नाै में 55 प्रतिशत मतदान हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें