25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरसुल्ला में 80, पोटंगा में 85 व आंगो में 72 फीसदी मतदान

गरसुल्ला में 80, पोटंगा में 85 व आंगो में 72 फीसदी मतदान 5बीएचयू-5-आंगो के उरेज बूथ पर मतदान के लिए पहुंची महिलाएं, 6-असवा बूथ पर वोट देने पहुंचे लोग.उरीमारी. हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत गरसुल्ला, पोटंगा व आंगो पंचायत में मतदाताओं ने खुलकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उग्रवाद प्रभावित आंगों पंचायत में 72.5 […]

गरसुल्ला में 80, पोटंगा में 85 व आंगो में 72 फीसदी मतदान 5बीएचयू-5-आंगो के उरेज बूथ पर मतदान के लिए पहुंची महिलाएं, 6-असवा बूथ पर वोट देने पहुंचे लोग.उरीमारी. हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत गरसुल्ला, पोटंगा व आंगो पंचायत में मतदाताओं ने खुलकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उग्रवाद प्रभावित आंगों पंचायत में 72.5 प्रतिशत वोट डाले गये. उरीमारी थाना क्षेत्र में पड़नेवाली गरसुल्ला पंचायत में 80 प्रतिशत मतदाता वोट डालने बूथों तक पहुंचे. उरीमारी से सटी पोटंगा पंचायत में 85 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला. गरसुल्ला में 3376 में 2719, पोटंगा में 4206 में से 3576, आंगो में 3442 में से 2497 लोगों ने अपना वोट डाला. पोटंगा पंचायत में मुखिया पद के लिए छह उम्मीदवार मैदान में थे. आंगो में मुखिया पद पर तीन, पंसस पर तीन उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे थे. गरसुल्ला में मुखिया पद पर पांच व पंसस पद पर दो प्रत्याशी खड़े हैं. गरसुल्ला के वार्ड नंबर एक में 180, दो में 232, तीन में 274, चार में 365, पांच में 298, छह में 206, सात में 329, आठ में 240, नौ में 334, 10 में 261 वोट पड़े. उग्रवाद प्रभावित उरेज मध्य विद्यालय के बूथ पर 441 में से 327 मतदाताओं ने दोपहर डेढ़ बजे तक वोट डाल दिया था. वहीं असवा के बूथ नंबर 245 पर सुबह 11 बजे तक 145 वोट पड़े थे. जबकि आंगो पंचायत के गुड़कुवा में दोपहर 12 बजे तक 426 मतदाताओं में से 167 लोगों ने अपना वोट डाला था. पोटंगा की बूथ संख्या 244 पर नौ बजे तक 29 प्रतिशत मतदान की खबर थी. जबकि पोटंगा पंचायत के जरजरा के वार्ड नंबर दो में पौने 10 बजे तक 62 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका था. बोर्ड नंबर 11 में 161 में से 117 ने अपना वोट डाल दिया था. वार्ड नंबर चार में 335 में से 113 मतदाताओं ने सुबह सवा 10 बजे तक मतदान किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें