बड़कागांव पूर्वी परिषद क्षेत्र में 79 फीसदी मतदान

बड़कागांव पूर्वी परिषद क्षेत्र में 79 फीसदी मतदान 5बीएचयू-12-वोट देकर बाहर निकलते संजीव बेदिया, 13-गरसुल्ला के बूथ पर वोट के लिए कतारबद्ध महिलाएं, 14-वोट डालने पहुंचा निशक्त. उरीमारी. हजारीबाग जिले के बड़कागांव पूर्वी परिषद क्षेत्र में पांच दिसंबर को हुए मतदान में कुल 79 प्रतिशत मतदान होने की खबर है. परिषद क्षेत्र की आठ पंचायतों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 8:20 PM

बड़कागांव पूर्वी परिषद क्षेत्र में 79 फीसदी मतदान 5बीएचयू-12-वोट देकर बाहर निकलते संजीव बेदिया, 13-गरसुल्ला के बूथ पर वोट के लिए कतारबद्ध महिलाएं, 14-वोट डालने पहुंचा निशक्त. उरीमारी. हजारीबाग जिले के बड़कागांव पूर्वी परिषद क्षेत्र में पांच दिसंबर को हुए मतदान में कुल 79 प्रतिशत मतदान होने की खबर है. परिषद क्षेत्र की आठ पंचायतों में 28797 मतदाताओं में से 22778 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. नयाटांड़ पंचायत में 3057 में से 2451, नापोखुर्द में 4827 में से 4038, तलसवार में 2830 में 2400, चोपदार बलिया में 4126 में से 3300, आंगो में 3442 में से 2497, उरीमारी में 2933 में से 1797, गरसुल्ला में 3350 में से 2719, पोटंगा में 4206 में से 3576 मतदाताओं ने वोट डाला. वोट डालने के प्रति बुजुर्गों व निशक्तों में भी खासा उत्साह देखा गया. ऐसे वोटरों को उनके परिजन लेकर बूथों पर पहुंचे थे.जिप उपाध्यक्ष की किस्मत दावं पर : बड़कागांव पूर्वी परिषद क्षेत्र रामगढ़ व हजारीबाग जिले में चर्चा के केंद्र बिंदु में था. इस सीट पर झामुमो के केंद्रीय सचिव सह हजारीबाग के जिप उपाध्यक्ष संजीव बेदिया चुनाव लड़ रहे हैं. जानकारी के अनुसार, श्री बेदिया को गीता देवी समेत संजय करमाली, मोहन मांझी कड़ी टक्कर दे रहे हैं. हालांकि पहाड़ के दक्षिणी छोर पर बसे चार पंचायतों में संजीव बेदिया के पक्ष में भारी मतदान की सूचना मिल रही है.

Next Article

Exit mobile version