लीड) मांडू प्रखंड : 6.35 बजे से ही कतारबद्ध थे मतदाता (01)
लीड) मांडू प्रखंड : 6.35 बजे से ही कतारबद्ध थे मतदाता (01) फ्लैग-पंचायत चुनाव : तीसरे चरण में मांडू प्रखंड में शांतिपूर्ण हुआ मतदान ऑबजर्वर ने प्रखंड के कई बूथों का निरीक्षण कियाफोटो फाइल संख्या 5 कुजू 01: मतदान करने के लिए कतारबद्ध मतदाता, 5 कुजू 02: युवा मतदाता, 5 कुजू 03: वोट करने निकले […]
लीड) मांडू प्रखंड : 6.35 बजे से ही कतारबद्ध थे मतदाता (01) फ्लैग-पंचायत चुनाव : तीसरे चरण में मांडू प्रखंड में शांतिपूर्ण हुआ मतदान ऑबजर्वर ने प्रखंड के कई बूथों का निरीक्षण कियाफोटो फाइल संख्या 5 कुजू 01: मतदान करने के लिए कतारबद्ध मतदाता, 5 कुजू 02: युवा मतदाता, 5 कुजू 03: वोट करने निकले मतदाता, 5 कुजू 04: जानकारी लेते ऑब्जर्बर, 5 कुजू 05: मत डालती वोटर, 5 कुजू 06: मतदान के लिए निकली बुर्जुग मतदाता कुजू/मांडू. मांडू प्रखंड में तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. प्रखंड के 426 मतदान केंद्रों पर लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया. सुबह सात बजे से तीन बजे तक मतदान केंद्रों पर कतारबद्ध होकर मतदाताअों ने मतदान किया. कई बूथों पर 6.35 बजे से ही मतदाता कतारबद्ध देखे गये. चुनाव के दौरान प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ जयकुमार राम, सीओ रवींद्र कुमार, थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो, कुजू ओपी प्रभारी बालकृष्ण भगत विधि -व्यवस्था को लेकर चौकस दिखे. इधर, सुरक्षा को लेकर पंचायत चुनाव में जिला व प्रखंड प्रशासन द्वारा चप्पे -चप्पे पर पुलिस तैनात की गयी थी. ऑबजर्वर ने कई बूथों का किया निरीक्षण : निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर ऑबजर्वर रोबिन टोप्पो ने प्रखंड के कई बूथों का निरीक्षण किया. उन्होंने राजकीय मध्य विद्यालय में तीन बूथों का निरीक्षण किया. बूथों के बाहर लगी भीड़ को हटाया. ऑबजर्वर श्री टोप्पो ने पोलिंग एजेंटो से पूछताछ कर चुनाव संबंधी कई दिशा -निर्देश दिये. वृद्ध मतदाता भी पहुंचे वोट करने : चुनाव करने में बुजुर्ग मतदाताअों ने भी काफी रूचि दिखायी. मतदान करने के लिए उनके परिजन उन्हें बूथ तक ले गये. मांडूडीह पंचायत की मुंदरी देवी (95 वर्ष), कैलाश साव (85 वर्ष), भत्तु साव (84 वर्ष), रामेश्वर साव (95 वर्ष) व मांडूचटी पंचायत की नूरजहां (85 वर्षीय) आदि ने भी मतदान किया. कई युवक -युवतियां ने किया पहली बार मतदान : ग्रामीण क्षेत्रों के कई युवक -युवतियों ने पहली बार अपने मत का प्रयोग किया. इस दौरान मतदाताओं में काफी उमंग देखा गया. पल -पल की खबर ले रहे थे : पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड मुख्यालय कक्ष में कंट्रोल रूम बनाया गया था. इसमें प्रखंड के अधिकारी व कर्मी हर दो घंटे बाद वोट प्रतिशत की जानकारी ले रहे थे. दिन के सुबह नाै बजे तक 11 प्रतिशत, 11 बजे तक 34 प्रतिशत, एक बजे तक 56 प्रतिशत और तीन बजे 70.35 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. कंट्रोल रूम में बीपीओ विजय कुमार, कनीय अभियंता संजय रजक, सहायक राजकिशोर सिंह, अनिल कुमार गुप्ता, घनश्याम कुमार, उमेश कुमार, मुन्ना कुमार आदि जानकारी ले रहे थे. 1152 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतपेटी में बंद : तीसरे चरण में मांडू प्रखंड से 36 मुखिया, 43 पंचायत समिति सदस्य, 426 वार्ड सदस्य तथा चार जिला परिषद सदस्य के किस्मत का फैसला मतपेटियों में बंद हुआ.