बड़गांव में 78.78 व नावाडीह में 85.90 प्रतिशत मतदान (3)
बड़गांव में 78.78 व नावाडीह में 85.90 प्रतिशत मतदान (3)नावाडीह की बूथ संख्या 375 में 95 प्रतिशत हुआ मतदानचैनपुर.चैनपुर तथा इसके आस- पास के क्षेत्रों में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हो गया. छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें, तो कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली. चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न […]
बड़गांव में 78.78 व नावाडीह में 85.90 प्रतिशत मतदान (3)नावाडीह की बूथ संख्या 375 में 95 प्रतिशत हुआ मतदानचैनपुर.चैनपुर तथा इसके आस- पास के क्षेत्रों में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हो गया. छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें, तो कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली. चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन भी मुस्तैद था. रामगढ़ जिला के उपायुक्त व आरक्षी अधीक्षक स्थिति पर नजर बनाये हुए थे. चुनाव में मतदाताओं ने बढ़ -चढ़ कर भाग लिया. बड़गांव पंचायत में 78.78 फीसदी मतदान हुआ. यहां 3968 मतदाताओं में 3126 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया. वार्ड संख्या एक में 399 मतदाताओं में 255 ने, वार्ड दो में 323 मतदाताओं में 265 ने, वार्ड तीन में 366 में 273 ने, वार्ड चार में 403 में 317, वार्ड पांच में 206 में 119, वार्ड 0 में 314 में 244, वार्ड आठ में 416 में 338, वार्ड नाै में 212 में 161, वार्ड 10 में 356 में 303, वार्ड 11 में 355 में 278 व वार्ड 12 में 415 में 317 वोट पड़े. नावाडीह पंचायत में 85.90 फीसदी मतदान हुआ. यहां 2625 मतदाताओं में 2255 ने अपने मतों का प्रयोग किया. बूथ संख्या 375 में 246 मतदाताओं में 232 ने मतों का प्रयोग किया. बूथ संख्या 377 में 297 मतदाताओं में 277 ने मतों का प्रयोग किया. यहां करीब 93.26 प्रतिशत मतदान हुआ. बुजुर्गों में भी चुनाव को लेकर था उत्साह :वोट डालने को लेकर युवाओं के साथ -साथ बुजुर्गों में भी काफी उत्साह देखा गया. आंखों से कम दिखायी पड़ने वाले बदगांव के खिसटीना देवी को उसके पति लाजसरू उरांव भी वोट डालने के लिए बूथ तक लेकर गये. तीन बजे के बाद तक भी पड़ा वोट मतदान करने का समय सुबह सात बजे से तीन बजे तक ही निर्धारित किया गया था. परंतु अधिक भीड़ होने के कारण बड़गांव की बूथ संख्या 361 व 369 पर तीन बजे के बाद तक वोट पड़ा.