युवाओं में एकाग्रता जरूरी : शिवशरण
युवाओं में एकाग्रता जरूरी : शिवशरण कैरम प्रतियोगिता शुरू 5बीएचयू-9-प्रतियोगिता का उदघाटन करते अतिथि.बरकाकाना़ सीसीएल कॉलोनी नयानगर बरकाकाना में शनिवार को ज्ञान संघ के तत्वावधान में कैरम प्रतियोगिता शुरू हुई. इसमें सिंगल व डबल की 32-32 टीमों ने हिस्सा लिया़ मुख्य अतिथि शिवशरण साव ने प्रतियोगिता का उदघाटन किया़ श्री साव ने कहा कि युवाओं […]
युवाओं में एकाग्रता जरूरी : शिवशरण कैरम प्रतियोगिता शुरू 5बीएचयू-9-प्रतियोगिता का उदघाटन करते अतिथि.बरकाकाना़ सीसीएल कॉलोनी नयानगर बरकाकाना में शनिवार को ज्ञान संघ के तत्वावधान में कैरम प्रतियोगिता शुरू हुई. इसमें सिंगल व डबल की 32-32 टीमों ने हिस्सा लिया़ मुख्य अतिथि शिवशरण साव ने प्रतियोगिता का उदघाटन किया़ श्री साव ने कहा कि युवाओं में एकाग्रता जरूरी है. कैरम का खेल एकाग्रता को विकसित करने में सहायक है. उन्होंने खेल में भी भविष्य की संभावना होने की बात कही. उदघाटन मैच लपंगा के राजकिशोर व घुटूवा के विशाल के बीच खेला गया. राजकिशोर ने 2-1 से जीत दर्ज की. इसके अलावा दुर्गी बस्ती के करनल ने बरकाकाना के शोएब आलम को हराया. डबल्स में विक्की व जितेंद्र की जोड़ी ने कलीम व रविशंकर की जोड़ी को हराया. अंपायर की भूमिका में रवींद्र सोनी थे. मौके पर हरिरत्नम, आशीष रत्नम, पप्पू शर्मा, विजय शर्मा, वीरेंद्र सोनी, मोनू, रविशंकर, शुभम, जितेंद्र, सुरेंद्र, सिकंदर, प्रदीप बाउरी, बलराम निषाद, विक्की, मो सलीम, मो चांद, सुनील कुमार आदि शामिल थे.