सामाजिक बुराइयों को दूर करने का नर्णिय

सामाजिक बुराइयों को दूर करने का निर्णय6बीएचयू-11-भुरकुंडा में बाबा साहेब के सम्मान में नारे लगाते लोग.भुरकुंडा. भुरकुंडा कोयलांचल समेत ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी. भुरकुंडा में पेट्रोल पंप के समीप आंबेडकर स्थल व सौंदा डी में आंबेडकर पार्क में लोगों ने बाबा साहेब को याद किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 7:38 PM

सामाजिक बुराइयों को दूर करने का निर्णय6बीएचयू-11-भुरकुंडा में बाबा साहेब के सम्मान में नारे लगाते लोग.भुरकुंडा. भुरकुंडा कोयलांचल समेत ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी. भुरकुंडा में पेट्रोल पंप के समीप आंबेडकर स्थल व सौंदा डी में आंबेडकर पार्क में लोगों ने बाबा साहेब को याद किया. वक्ताओं ने कहा कि डॉ आंबेडकर ने देश को संविधान के माध्यम से एकता व समानता का अधिकार देने का काम किया. हम सभी को समाज में फैली बुराइयों को दूर करते हुए आपसी समरसता को कायम रखने के लिए काम करना चाहिए. मौके पर बृजकिशोर पासवान, आजाद भुइयां, संजीव कुमार बाबाला, मंसूर खान, अजय पासवान, सौंदा डी में कृष्णा पासवान, मनोज पांडेय, धन्नू राम, राजाराम यादव, अर्जुन प्रसाद कुशवाहा, श्रीराम पहलवान, रवींद्र पासवान आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version