गड्ढे में घुसा ट्रेलर
गड्ढे में घुसा ट्रेलर कुजू.कुजू ओपी क्षेत्र के नयामोड़ कोरियाघाटी के समीप असंतुलित होकर छड़ से लदा ट्रेलर सड़क के किनारे गड्ढे में घुस गया. हालांकि किसी प्रकार की दुर्घटना नहीं हुई. जानकारी के अनुसार, बहरागोड़ा निवासी चालक ट्रेलर (एनएल 02के/0119) पर टाटा से छड़ लोड कर बनारस जा रहा था. इसी दौरान चालक को […]
गड्ढे में घुसा ट्रेलर कुजू.कुजू ओपी क्षेत्र के नयामोड़ कोरियाघाटी के समीप असंतुलित होकर छड़ से लदा ट्रेलर सड़क के किनारे गड्ढे में घुस गया. हालांकि किसी प्रकार की दुर्घटना नहीं हुई. जानकारी के अनुसार, बहरागोड़ा निवासी चालक ट्रेलर (एनएल 02के/0119) पर टाटा से छड़ लोड कर बनारस जा रहा था. इसी दौरान चालक को नींद आ गयी. इससे ट्रेलर गड्ढे में घुस गया.