पीडीएस की व्यवस्था सुधारें : प्रभु
पीडीएस की व्यवस्था सुधारें : प्रभु भुरकुंडा. समाजसेवी प्रभु उरांव ने प्रखंड में पीडीएस दुकानों की व्यवस्था सुधारने की मांग प्रखंड व जिला अधिकारियों से की है. श्री उरांव ने कहा कि लाभुकों को समय से अनाज व तेल नहीं मिल रहा. कम अनाज व केरोसिन मिलने की भी शिकायतें काफी बढ़ गयी हैं. ऐसे […]
पीडीएस की व्यवस्था सुधारें : प्रभु भुरकुंडा. समाजसेवी प्रभु उरांव ने प्रखंड में पीडीएस दुकानों की व्यवस्था सुधारने की मांग प्रखंड व जिला अधिकारियों से की है. श्री उरांव ने कहा कि लाभुकों को समय से अनाज व तेल नहीं मिल रहा. कम अनाज व केरोसिन मिलने की भी शिकायतें काफी बढ़ गयी हैं. ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. श्री उरांव ने छूटे हुए लोगों का राशन कार्ड शीघ्र बनाने की भी मांग की.