धनवंतरी सेवा संस्थान की नयी कमेटी गठित
धनवंतरी सेवा संस्थान की नयी कमेटी गठित6 आर -बैठक में शामिल लोग.रामगढ़. रामगढ़िया मोटर्स परिसर में रविवार को धनवंतरी सेवा संस्थान व ट्रस्ट की बैठक हुई. अध्यक्षता मोनी चटर्जी ने की. संचालन डॉ समीर चक्रवर्ती ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से धनवंतरी सेवा संस्था व ट्रस्ट के पूर्व कार्यकारिणी व पदाधिकारियों की कमेटी को भंग […]
धनवंतरी सेवा संस्थान की नयी कमेटी गठित6 आर -बैठक में शामिल लोग.रामगढ़. रामगढ़िया मोटर्स परिसर में रविवार को धनवंतरी सेवा संस्थान व ट्रस्ट की बैठक हुई. अध्यक्षता मोनी चटर्जी ने की. संचालन डॉ समीर चक्रवर्ती ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से धनवंतरी सेवा संस्था व ट्रस्ट के पूर्व कार्यकारिणी व पदाधिकारियों की कमेटी को भंग कर नयी कमेटी का गठन किया गया. यह भी निर्णय लिया गया कि संस्था के माध्यम से सामाजिक कार्यों के साथ-साथ मानव कल्याण व शिक्षा के विकास के लिए भी कार्य किया जाये. नव गठित कमेटी में अध्यक्ष मोनी चटर्जी, उपाध्यक्ष विश्वनाथ राय, सचिव डॉ समीर चक्रवर्ती, संयुक्त सचिव कपिल राज शर्मा, सहायक सचिव सह मीडिया प्रभारी मनोज मिश्रा, कोषाध्यक्ष परमजीत सिंह पलहा, जनसंपर्क पदाधिकारी प्रेम रविदास व महिला सेल संयोजिका यशोदा देवी को नियुक्त किया गया.