फ्लैग-सर्वोदय निकेतन में प्रतियोगिता का आयोजन
फ्लैग-सर्वोदय निकेतन में प्रतियोगिता का आयोजन हेडिंग- पेंटिंग में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा फोटो फाइल संख्या 7 कुजू 01 : पेंटिंग प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी कुजू. डटमा मोड़ स्थित सर्वोदय निकेतन सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में सोमवार को स्वच्छ भारत अभियान के तहत अंतरवर्गीय पेंटिंग प्रतियोगिता हुई. इस दौरान प्रतियोगिता में कक्षा एक से 12 […]
फ्लैग-सर्वोदय निकेतन में प्रतियोगिता का आयोजन हेडिंग- पेंटिंग में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा फोटो फाइल संख्या 7 कुजू 01 : पेंटिंग प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी कुजू. डटमा मोड़ स्थित सर्वोदय निकेतन सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में सोमवार को स्वच्छ भारत अभियान के तहत अंतरवर्गीय पेंटिंग प्रतियोगिता हुई. इस दौरान प्रतियोगिता में कक्षा एक से 12 वीं तक के विद्धार्थी शामिल हुए. कक्षा एक से पांच तक के छात्र -छात्राओं के बीच हुई प्रतियोगिता में कक्षा पांच की रोशनी कुमारी ने प्रथम, दीपक उरांव द्वितीय व कक्षा तीन के मो आजाद परवेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कक्षा छह से आठ तक के छात्र -छात्राओं के बीच हुई प्रतियोगिता में अष्ठम वर्ग के लक्ष्मीराज महतो ने प्रथम, सप्तम वर्ग के रंजीत किशोर पटेल द्वितीय व कक्षा छह के विकास कुमार महतो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कक्षा नाै से 12 के छात्र -छात्राओं के बीच हुई प्रतियोगिता में दशम वर्ग की पल्लवी कुमारी ने प्रथम व पुष्पा कुमारी ने द्वितीय व रीता कुमारी मुर्मू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सभी विजेता छात्र -छात्राओं को विद्यालय के प्राचार्य सूर्यनाथ यादव ने प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. मौके पर प्राचार्य ने बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया. प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले सभी विजेताओं के नाम सीबीएसइ, नयी दिल्ली भेजे जाने की बात कही गयी. प्रतियोगिता के आयोजनकर्ता शिक्षिका साक्षी बहल व शिंधु गुप्ता थी. जबकि निर्णायक मंडली में शिक्षक संजय साहू, शिबा खान, कन्हाई लाला गोस्वामी शामिल थे.