नबी का जन्मोत्सव मनाने का नर्णिय
नबी का जन्मोत्सव मनाने का निर्णय बरकाकाना़ नबी के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए घुटूवा में सोमवार को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता ताहिर हुसैन ने की. संचालन मो रुस्तम ने किया. बैठक में नबी का जन्मदिन 24 दिसंबर को मनाने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि चैनगड़ा, घुटूवा, दुर्गी, पीरी, बरकाकाना, हेहल, […]
नबी का जन्मोत्सव मनाने का निर्णय बरकाकाना़ नबी के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए घुटूवा में सोमवार को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता ताहिर हुसैन ने की. संचालन मो रुस्तम ने किया. बैठक में नबी का जन्मदिन 24 दिसंबर को मनाने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि चैनगड़ा, घुटूवा, दुर्गी, पीरी, बरकाकाना, हेहल, कलुवापतरा,, अमवाटांड़, मसमोहन आदि क्षेत्र से जुलूस निकाला जायेगा. घुटूवा में जलसा का आयोजन किया जायेगा. बैठक में मो जहीर, मौलाना इकबाल, मौलाना मेहंदी, मो बारीक, नसीर, सुल्तान, आफताब, सुल्तान, अनवर, सज्जाद, रब्बानी, अमान, एकबाल खान, मोबिन खान, तैयब, जाकिर हुसैन, मुसलिम, जलील, मुस्तकीम, लुकमान आदि उपस्थित थे.