फ्लैग-दो माह में ही रामगढ़ उपकारा में कैदियों की शफ्टिगिं शुरू
फ्लैग-दो माह में ही रामगढ़ उपकारा में कैदियों की शिफ्टिंग शुरूहेडिंग-48 कैदी उपकारा में शिफ्ट फोटो फाइल 6आर-ई-रामगढ़ उपकारा में कैदियों को लेकर पहुंची वाहन.रामगढ़. उदघाटन के दो माह बाद ही सोमवार से चाहा स्थित रामगढ़ उपकारा में कैदियों को लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. सोमवार को हजारीबाग स्थित जेपी केंद्रीय कारा से […]
फ्लैग-दो माह में ही रामगढ़ उपकारा में कैदियों की शिफ्टिंग शुरूहेडिंग-48 कैदी उपकारा में शिफ्ट फोटो फाइल 6आर-ई-रामगढ़ उपकारा में कैदियों को लेकर पहुंची वाहन.रामगढ़. उदघाटन के दो माह बाद ही सोमवार से चाहा स्थित रामगढ़ उपकारा में कैदियों को लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. सोमवार को हजारीबाग स्थित जेपी केंद्रीय कारा से 48 कैदियों को रामगढ़ न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया. इन 48 कैदियों को रामगढ़ उपकारा भेज दिया गया. रामगढ़ उपकारा में जिन कैदियों को भेजा गया है, उनमें से तीन महिला कैदी भी है. इन कैदियों को सुरक्षा व्यवस्था के बीच हजारीबाग से लाकर रामगढ़ कोर्ट में पेश किया गया. पेशी के बाद पुन: भारी सुरक्षा के बीच उन्हें रामगढ़ उपकारा भेज दिया गया. सबसे पहले गोला निवासी बुलेट महतो नामक कैदी को रामगढ़ उपकारा में भेजा गया. सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के कारण दो माह लग गये कैदी शिफ्ट करने मेंरामगढ़ उपकारा का उदघाटन केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा व झारखंड के मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने एक अक्तूबर को किया था. लेकिन सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध नहीं होने के कारण अब तक कैदियों को शिफ्ट नहीं किया जा सका था.