35 रनों से कन्निी विजयी
35 रनों से किन्नी विजयीभुरकुंडा. किन्नी फुटबॉल मैदान में सोमवार को क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में किन्नी की टीम ने सौंदा बस्ती को 35 रनों से हरा दिया. किन्नी ने पहले खेलते हुए 30 ओवरों में 208 रनों का स्कोर बना किया. विक्की ने 41, बालकिशुन ने 36 रन बनाया. संदीप को तीन विकेट मिला. […]
35 रनों से किन्नी विजयीभुरकुंडा. किन्नी फुटबॉल मैदान में सोमवार को क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में किन्नी की टीम ने सौंदा बस्ती को 35 रनों से हरा दिया. किन्नी ने पहले खेलते हुए 30 ओवरों में 208 रनों का स्कोर बना किया. विक्की ने 41, बालकिशुन ने 36 रन बनाया. संदीप को तीन विकेट मिला. जवाब में सौंदा बस्ती की टीम 173 रन ही बना सकी. सुजीत ने 75 रन बनाया. सुजीत को मैन ऑफ दी मैच चुना गया.